Tiger Zinda hai Salman Khan Movie |
हालांकि ये बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट कॉपी थीं, ओरिजनल नहीं लेकिन भाईजान के लिए उनका प्यार सोलह आने खरा था. उनके चेहरे पर चमक थी, और होंठों पर स्वैग से स्वागत का गाना.
फिल्म के शुरू होने के साथ ही टाइगर की एंट्री और फैन्स का जबरदस्त धमाल. सीटियों के साथ ही डांस भी. जैसे ही टाइगर का मुंह खुलता है और डायलॉग आता हैः "शिकार तो सब करते हैं. लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता." पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज जाता है. उसके बाद तो जैसे फैन्स के जोश का तूफान थमने का नाम ही नहीं लेता है. सलमान जितना फिल्म गरजते हैं, उसकी दहाड़ सिनेमा घर में गूंजती है. फिल्म में देखने वालों में युवाओं का जमावड़ा माहौल को और भी हंगामाखेज बना रहा था. हर डायलॉग पर सीटी, भाईजान की हर अदा पर ताली और फिर कैटरीना के आने पर कई फैन्स चुटकी लेने से बाज नहीं और 'भाभी...भा...' चिल्लाने लगे, पूरे माहौल को ही बदल देने का काम कर देते थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank You. We will Come Back To You soon