Tiger Zinda Hai फर्स्ट डे फर्स्ट शोः सिनेमाघर में सलमान के जोशीले फैन्स ने यूं दिखाया अपना स्वैग - Latest News In Hindi | Bollywood News | General Awareness News

Latest News In Hindi | Bollywood News | General Awareness News

NewsGurus24 Is India's No.1 News Portal. NewsGurus24 Collect Latest News From Diffrent Sources. Check Daily For Latest News

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 23 दिसंबर 2017

Tiger Zinda Hai फर्स्ट डे फर्स्ट शोः सिनेमाघर में सलमान के जोशीले फैन्स ने यूं दिखाया अपना स्वैग

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म हो और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर, फिर ये थिएटर पुरानी दिल्ली में हो तो ये सोने पर सुहागा होने जैसा है. आज 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हो गई है. कई दिन से ही टाइगर सलमान सुर्खियों में छाए हुए थे. उनके फैन्स के बीच गजब का जोश था और ऐसा लग रहा था कि उनका नया साल आज ही आ गया है. इस सिनेमाघर पर कई युवा बीइंग ह्यूमन की टीशर्ट में नजर आ रहे थे. 
Swag Se karenge sabka swagat
Tiger Zinda hai Salman Khan Movie

हालांकि ये बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट कॉपी थीं, ओरिजनल नहीं लेकिन भाईजान के लिए उनका प्यार सोलह आने खरा था. उनके चेहरे पर चमक थी, और होंठों पर स्वैग से स्वागत का गाना. 
फिल्म के शुरू होने के साथ ही टाइगर की एंट्री और फैन्स का जबरदस्त धमाल. सीटियों के साथ ही डांस भी. जैसे ही टाइगर का मुंह खुलता है और डायलॉग आता हैः  "शिकार तो सब करते हैं. लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता." पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज जाता है. उसके बाद तो जैसे फैन्स के जोश का तूफान थमने का नाम ही नहीं लेता है. सलमान जितना फिल्म गरजते हैं, उसकी दहाड़ सिनेमा घर में गूंजती है. फिल्म में देखने वालों में युवाओं का जमावड़ा माहौल को और भी हंगामाखेज बना रहा था. हर डायलॉग पर सीटी, भाईजान की हर अदा पर ताली और फिर कैटरीना के आने पर कई फैन्स चुटकी लेने से बाज नहीं और 'भाभी...भा...' चिल्लाने लगे, पूरे माहौल को ही बदल देने का काम कर देते थे.

Tiger Zinda Hai Salman Khan Movie Review: टाइगर की जोरदार 'दहाड़'

जोश-खरोश और हंगामे से भरी फिल्म खत्म होने के बाद सलमान खान के फैन्स पूरे जोश में दिखे और उन्होंने 'वंस मोर...वंस मोर' भी कहा. हालांकि यह कोई फरमाइशी शो नहीं था और फर्स्ट रो पर ऐसा हंगामा सिर्फ सलमान की फिल्म में ही देखने को मिलता है. बाहर निकलते फैन्स में शामिल युवाओं का एक ग्रुप जोश में कह रहा था, 'भाई...नौ के बाहर के भी टिकट ले रखे हैं.' बेशक ये सलमान की दीवानगी ही थी जो उसके चेहरे से टपक रही थी और यह बाहर निकलती भीड़ बिल्कुल ऐसी लग रही थी जैसे जंग सलमान ने नहीं इन्होंने लड़ी हो...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank You. We will Come Back To You soon

Post Bottom Ad