आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बीते रविवार की रात मेले में एक झूला टूटने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में कुल 6 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए. घायलों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं. दिल दहलाने वाला यह हादसा कैमरा में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक अनंतपुर जिले में चल रहे मेले में एक झूले की ट्रॉली का बोल्ट अचानक खुल गया, जिसके कारण ट्रॉली और उसमें बैठे बच्चे जमीन पर आ गिरे. इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान अमृता के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक घायलों को अनंतपुर के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों की मानें तो झूले की ट्रॉली का एक बोल्ट ढीला था, जिसके बारे में झूले के ऑपरेटर से कहा भी गया था. लेकिन ऑपरेटर नशे में था और उसने मामले को अनदेखा कर दिया. जिसकी वजह से ये हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने झूले के ऑपरेटर को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. जिला प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2JjJauy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank You. We will Come Back To You soon