![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2018/07/singer.jpg)
एक मधुर भजन को 22 अलग अलग भाषाओँ में गाकर मध्य प्रदेश के शहर बुरहानपुर की अश्विनी ने सबको हैरत में डाल दिया, और अपने अनूठे टैलेंट की ऐसी झलक दिखाई जिसने उन्हें नयी पहचान दिला दी. दरअसल अश्विनी को हिंदी, गुजराती, मराठी और संस्कृत पहले से ही आती थी लेकिन एक भजन को बाकी उन भाषाओं में गाना, जिनके बारे में एकदम जानकारी न हो, एक बड़ा चैलेंज था, और अश्विनी ने वो चैलेंज बखूबी पूरा किया. बचपन से ही संगीत को अपनी ज़िन्दगी का बड़ा हिस्सा बना चुकी अश्विनी ने पुणे में आयोजित संगीत प्रतिस्पर्धा में कुछ ऐसा करने का मन बना लिया था, जो उनके हुनर को सबसे अलग दिखाए और इसीलिए उन्होंने 22 लैंग्वेजेज में एक भजन को गाया. हालांकि इसके लिए अश्विनी ने कई दिन लगातार कड़ी मेहनत की. नई भाषाओँ के साथ अपनी सुर ताल बैठाई और फिर दुनिया ने देखा उनका अजब गज़ब हुनर
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2KXobP3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank You. We will Come Back To You soon