
आगरा(Agra) में सर्राफा कारोबारी को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. बदमाश ने काफी कोशिश की और अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हो गई. पूरा मामला थाना जैतपुर इलाके का है. जहां पर एक सर्राफा कारोबारी जेवरात से भरा हुआ थैला लेकर जा रहे था. सर्राफा कारोबारी दुकान से देर शाम जब अपनी दुकान से घर जा रहे थे तभी रास्ते में बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया और बैग लूटने की कोशिश की. इस वारदात के दौरान आनन-फानन में सर्राफा कारोबारी दूसरी दुकान में घुस गए. जैसे ही दुकान में घुसे वैसे ही बदमाश ने हाथ में लगे असलाह से कारोबारी पर हमला किया और बैग छीनने की कोशिश की. लेकिन बदमाश कामयाब नहीं हो पाए और भाग गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से बदमाश कारोबारी से जेवरात से भरा बैग छीनने की कोशिश कर रहा है. इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/35hPkFJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank You. We will Come Back To You soon